अन्तर्राष्ट्रीय

फ्लाइट के बीच ही हो गई पायलट की मौत, 147 यात्री थे विमान पर सवार

americanसायराक्यूज (6 अक्टूबर) :अमेरिकन एयरलाइन्स का एक विमान फीनिक्स से बोस्टन की उड़ान पर था। बीच रास्ते में ही विमान के पायलट की तबीयत खराब होने और फिर मौत होने के बाद विमान को आधे रास्ते से ही मोड़ दिया गया और सह-पायलट ने न्यूयॉर्क में उसे सुरक्षित उतार लिया।

अमेरिकन एयरलाइन्स प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट 550 रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बज कर 55 मिनट पर फीनिक्स से बोस्टन के लिए रवाना हुई। विमान के पायलट की तबीयत खराब होने और फिर उसकी मौत होने के बाद सह पायलट ने कल सुबह सात बजे से कुछ पहले सायराक्यूज में विमान को सुरक्षित उतार लिया। दूसरे चालक दल को सायराक्यूज भेजा गया और विमान ‘‘एयरबस ए 320’’ दोपहर 12 बज कर 30 मिनट पर बोस्टन में उतरा।

विमान में 147 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। आपात चिकित्सकीय स्थिति का ब्यौरा और मृत पायलट की पहचान के बारे में तत्काल कुछ नहीं बताया गया है।

 
 
 

Related Articles

Back to top button