टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

फ्लाइट में हुई 6 महीने की बच्ची की मौत, इलाज के लिए लाई जा रही थी दिल्ली

स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में 6 महीने की एक बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली लाया जा रहा था लेकिन इससे पहले ही बच्ची की फ्लाइट में मौत हो गई.

डीसीपी एयरपोर्ट के मुताबिक बच्ची की तबीयत ठीक नहीं थी. बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली लाया जा रहा था. फ्लाइट पटना से दिल्ली आ रही थी. बच्ची और उसके माता-पिता ने स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर SG 8481 से दिल्ली के लिए उड़ान भरी लेकिन बच्ची के दिल्ली पहुंचने से पहले ही बच्ची के साथ हादसा हो गया और बच्ची ने फ्लाइट में ही दम तोड़ दिया.

बच्ची की पहचान रचिता कुमारी के रूप में हुई है. बच्ची बिहार में बेगूसराय के बरौनी जिला के निंगा की रहने वाली थी. फ्लाइट में बच्ची अपने पिता राजेंद्र राजन और मां डिंपल के साथ थी लेकिन फ्लाइट में ही बच्ची के साथ ये अनहोनी घट गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची दिल की बीमारी से पीड़ित थी. उसके दिल में एक छोटा छेद था. जिसके इलाज के लिए उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया जा रहा था. बच्ची का एम्स में पहले से इलाज चल रहा था.

Related Articles

Back to top button