टेक्नोलॉजी

फ्लिपकार्ट विमन्स डे के मौके पर चल रही सेल, स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट विमन्स डे के मौके पर चल रही सेल में आसुस के विभिन्न स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिल रहा है। जानिए इन स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट मिलेगा।

नई दिल्ली : फ्लिपकार्ट वुमन्स डे सेल की शुरुआत हो गई है। इस सेल में मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज पर डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में फ्लिपकार्ट ने एचडीएफसी बैंक के साथ समझौता किया है, जिसके तहत यूजर्स को नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प मिलेगा। कंपनी एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों ग्राहकों को ये ऑफर दे रही है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में आसुस, सैमसंग, शाओमी, एप्पल और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस दौरान फ्लिपकार्ट फ्लैशसेल का आयोजन भी करेगी। तो आइए जानते हैं किन स्मार्टफोन पर आपको कितना डिस्काउंट मिल रहा है। आसुस फ्लिपकार्ट की वुमन्स डे सेल में अपने विभिन्न स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रही है। आसुस जेनफोन 5जेड पर कंपनी 3000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। जबकि जेनफोन लाइट एल1 पर कंपनी 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस सेल में आसुस जेनफोन मैक्स एम1 स्मार्टफोन पर 500 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। ये डिस्काउंट फोन के सभी वेरिएंट पर मिल रहे हैं। इसके साथ ही इन पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी विकल्प मिलता है। डिस्काउंट ऑफर्स के बाद आसुस जेनफोन 5जेड स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए हो जाती है। जबकि फोन के 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए और 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपए है। जेनफोन लाइट एल1 स्मार्टफोन को आप इस सेल में 4,999 रुपए में खरीद सकते हैं। जबकि जेनफोन मैक्स एम1 स्मार्टफोन को आप 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं जेनफोन मैक्स प्रो 7999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button