व्यापार

फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किया सोने का सिक्का, 61 हजार रुपये का लगा चूना

नई दिल्ली : ई- कॉमर्स वेबसाइट के जरिये ठगी करने का एक नया मामला बेंगलुरु में सामने आया है| यहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले शख्स ने 20 ग्राम सोने का सिक्का ऑर्डर किया, लेकिन जब पार्सल उसके घर आया तो डिब्बा खाली निकला| मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित अमित गर्ग ने फ्लिपकार्ट के जरिये पीवीसी लॉजिस्टिक्स से 20 ग्राम सोने का सिक्का दिसंबर 2017 में ऑर्डर किया था| लेकिन जब उन्होंने बॉक्स देखा तो वो खाली निकला|

इसके बाद गर्ग ने इसकी शिकायत फ्लिपकार्ट से की तो उन्हें कोई जवाब नहीं आया| आखिरकार गर्ग ने इसकी शिकायत सिटी पुलिस से की| पुलिस ने फ्लिपकार्ट और पीवीसी लॉजिस्टिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है| गर्ग ने बताया कि उन्होंने 20 ग्राम सोने के सिक्के के लिए 61 हजार रुपये चुकाए थे| जब उनके पास पार्सल आया तो उसे उन्होंने सीसीटीवी के सामने खोला, लेकिन उसमें कुछ नहीं निकला| जब तक वो डिलीवरी बॉय को वापस बुलाने गए तो वो निकल चुका था| बाद में उन्होंने इसकी शिकायत फ्लिपकार्ट से की, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला|

Related Articles

Back to top button