अजब-गजब
बंगाली अंदाज में होगी रानी की गोद भराई
रानी मुखर्जी की गोद भराई का फंक्शन वेस्टर्न अंदाज़ में नहीं होगा। वे इसे लेकर तय कर चुकी हैं कि उनकी गोद भराई पारंपरकि बंगाली तरीके से होगी, जिसे ‘शाध’ (विश) कहते हैं।
यह फंक्शन दिसंबर के मध्य में होना तय हुआ है। फंक्शन में पूजा भी होगी। उनसे जुड़े सूत्र ने बताया, “रानी बहुत ट्रेडिशनल हैं।
उन्होंने शादी भले ही स्विट्ज़रलैंड में की, मगर पारंपरकि बंगाली तरीके से। गोद भराई में शंख, सिंदूर और पोला (बंगाली चूड़ियां) की पूजा होगी। सारी रस्में आदि-रानी के बंगले में होंगी।
इधर, खबर यह भी है कि संभवत: रानी के पहले बच्चे का जन्म विदेश में होगा। रानी ने बच्चे के जन्म और उसके बाद के लिए लंबी लीव प्लान की है, जगह किसी को नहीं बताई है।