टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता को अब BJP महिला मोर्चा भेजेगी जय श्रीराम लिखा पोस्ट कार्ड

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जय श्रीराम के नारे पर बीजेपी लगातार घेर रही है. अब त्रिपुरा की बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी को जय श्रीराम लिखा हुआ पोस्ट कार्ड भेजने की तैयारी की है. बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने हजारों पोस्टकार्ड पर जय श्रीराम ममता दीदी लिखा है और उसे बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भेजा जा रहा है. इससे पहले देश के अलग अलग हिस्सों से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी को जय श्रीराम लिखा हुआ करीब 10 लाख पोस्ट कार्ड उन्हें भेजा था.

पश्चिम बंगाल में इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. पार्टी ने 18 लोकसभा सीटें जीतीं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के गढ़ को भेदने में सफल होने के बाद बीजेपी संगठन में उत्साह है. जिसके बाद ममता बनर्जी को घेरने के लिए बीजेपी लगातार रणनीति बनाने में जुटी है. उधर लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के दो विधायक सहित 50 से अधिक पार्षद अब तक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं.

पश्चिम बंगाल के प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए हैं और अभी सात चरणों में टीएमसी नेताओं की बीजेपी में ज्वॉइनिंग होगी. पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद भी बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प जारी है. अब तक कई कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जहां बीजेपी पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाती हैं तो बीजेपी उनकी पार्टी पर अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगा रही.

Related Articles

Back to top button