राज्यराष्ट्रीय

बंगाल: दुष्कर्म पीड़िता नन की हालत में सुधार

nunकोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई 71 वर्षीय बुजुर्ग नन की मानसिक व शारीरिक हालत में सुधार हो रहा है। एक चिकित्सक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राणाघाट उप-प्रभागीय अस्पताल की अतिरिक्त अधीक्षक पायल मलिक लाहा ने कहा, ”उनकी मानसिक व शारीरिक हालत अब स्थिर है। इलाज से उनकी हालत में सुधार हो रहा है।” राणाघाट स्थित जीसस एंड मैरी स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका के साथ दुष्कर्म की पुष्टि करते हुए लाहा ने कहा कि उनके साथ हुए दुष्कर्म की चिकित्सा रपट अभी नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि इस जघन्य घटना की पूरे देश ने निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर चिंता जताते हुए घटना पर रपट मांगी है। इसी बीच, कोलकाता के आर्कबिशप थॉमस डिसूजा ने उस रपट को खारिज कर दिया, जिसके मुताबिक दुष्कर्म पीड़िता से मिलने के लिए वेटिकन से एक प्रतिनिधिमंडल आ रहा है। डिसूजा ने कहा, ”इस तरह के प्रतिनिधिमंडल के आने की हमें कोई सूचना नहीं है। सामान्य तौर पर इस तरह के दौरे हमारे साथ विचार-विमर्श से होते हैं।” आर्कबिशप ने कहा कि कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) के अध्यक्ष कार्डिनल बेसेलियस क्लीमिस पीड़िता से मिलने के लिए बुधवार को राणाघाट का दौरा करेंगे।

Related Articles

Back to top button