बंगाल : ममता की शहीद रैली आज, BJP प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी हर साल की तरह इस बार भी कोलकाता के धर्मतल्ला इलाके में पार्टी की ओर से आयोजित शहीद रैली को संबोधित करेंगी। ममता इस रैली से ईवीएम को छोड़ कर बैलट पेपर की ओर लौटने की मांग उठाएंगी। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि रैली चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सुझाए तरीकों पर होगी। रैली में प्रशांत भी मौजूद रहेंगे।
लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से लगे भारी झटके के बाद अपनी पहली रैली में तृणमूल कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन का मौका नहीं चूकेगी। रैली में रिकार्डतोड़ भीड़ जुटा कर ममता साबित करना चाहती हैं कि लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद बंगाल में उनका जादू फीका नहीं पड़ा है। रैली रविवार को है, लेकिन इसके लिए शनिवार से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में तृणमूल कांग्रेस समर्थक कोलकाता पहुंचने लगे हैं। महानगर के विभिन्न स्टेडियमों व धर्मशालाओं में उनरे रहने-खाने का इंतजाम किया गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज
वहीं ममता बनर्जी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह रविवार को शहीद दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली रैली को विफल करने की कोशिश कर रही है। कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस की रैली को विफल बनाने और धमकी देने के आरोप में टीएमसी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
वहीं ममता बनर्जी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह रविवार को शहीद दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली रैली को विफल करने की कोशिश कर रही है। कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस की रैली को विफल बनाने और धमकी देने के आरोप में टीएमसी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।