बंगाल में चलेगा ममता दीदी का जादू!, असम में खिल सकता है कमल
एजेन्सी/नई दिल्ली : पांच राज्यों को लेकर होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक सर्वे प्रारंभ हो गया है। किस राज्य में किस दल की सरकार बनेगी यह ओपिनियन पोल के माध्यम से सामने आ रहा है। दरअसल इंडिया टीवी – सी वोटर की ओर से किए गए सर्वे में यह बात कही गई है कि असम विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बढ़त बना रही है। मगर ओपिनयिन पोल में यह भी दर्शाया गया है कि किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं हासिल होगा। दूसरी ओर केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट कांग्रेसनीत यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को पछाड़ेगा। ऐसे में केरल में कांग्रेस के हाथ से सत्ता जा सकती है। पश्चिम बंगाल में वापस तृणमूल कांग्रेस की सरकार की संभावनाऐं जताई जा रही हैं। असम में कुल सीटें 126 हैं जिसमें भाजपा के हाथ करीब 55 सीटें आने की पूरी संभावनाऐं हैं। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीट में से तृणमूल कांग्रेस को सर्वाधिक 160 सीटें मिल सकती हैं। केरल में 140 विधानसभा सीटों वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को 86 सीटें मिलने की पूरी संभावना जताई गई है। तमिलनाडु में 234 सीटों वाली विधानसभा में फिर अन्नाद्रमुक की ही वापसी की संभावना जताई ई है। यहां पर जे. जयललिता के दल को 130 सीटें मिलने की उम्मीद है।