राज्य

बंगाल में फिर मचा बवाल! बम फेंकने के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प

कोलकाता: विधानसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में कल एक घर पर बम फेंके जाने की घटना सामने आई है। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। पता चला है कि इसके पीछे का मकदस सांप्रदायिक हिंसा को फैलाना हो सकता है।

बैरकपुर पुलिस आयुक्त बताते हैं कि एक शादी समारोह में बम से हमला करने के बाद 2 समूहों के बीच झड़प हुई। बमबारी का मकसद सांप्रदायिक तनाव फैलाना हो सकता है। मामले की जांच जारी है।

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कोलकाता दफ्तर के पास बड़ी संख्या में बम मिले थे। सूत्रों ने कहा कि कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी सेक्शन (एआरएस) ने शनिवार को कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय के पास हेस्टिंग्स क्रॉसिंग इलाके से 51 बम बरामद किए। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बमों के बारे में इनपुट मिलिट्री इंटेलिजेंस ने साझा किया था। बताया जा रहा है कि ये सभी बम क्रूड बम हैं और फल की टोकरी में रखे गए थे।

Related Articles

Back to top button