अन्तर्राष्ट्रीय

बंदूक, स्वास्थ्य देखभाल पर ओबामा की नीतियों को लेकर हिलेरी-सैंडर्स में दिखे मतभेद

hillary-clinton-ap_650x400_51450601250वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवार के डेमोक्रेटिक दावेदारों में बंदूक संस्कृति से निपटने, राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीतियों का समर्थन करने और स्वास्थ्य देखभाल के बारे में बहस के दौरान काफी तीखे मतभेद देखने को मिले।

राष्‍ट्रपति पद के लिए दावेदारी में डेमोक्रेटिक पार्टी में हिलेरी को बढ़त
आयोवा में पहली फरवरी को राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट दावेदार के नामांकन के सिलसिले में पहला चुनाव होना है। इससे पहले जनमत सर्वेक्षण के नतीजे बता रहे हैं कि डेमोक्रेटिक पार्टी में हिलेरी क्लिंटन आगे तो चल रही हैं, लेकिन उन्हें स्वघोषित समाजवादी बर्नी सैंडर्स से कड़ी चुनौती मिल रही है। कुछ जगहों पर तो सैंडर्स की रेटिंग, हिलेरी से अधिक भी आई है। इस कड़े मुकाबले के बीच चार्ल्सटन में रविवार को हुई बहस में हिलेरी क्लिंटन, बर्नी सैंडर्स और मार्टिन ओ माले ने शिरकत की।

ओबामा की नीतियों के समर्थन में उतरीं हिलेरी
इन नेताओं के बीच बंदूक पर नियंत्रण से लेकर ओबामा की नीतियों और स्वास्थ्य देखभाल तक पर मतभेद दिखे। हिलेरी ने राष्ट्रपति ओबामा की नीतियों का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ‘सैंडर्स, ओबामा के प्रति शत्रुता का भाव दिखा रहे हैं। उस ओबामा के प्रति जो अमेरिका को महामंदी के बाद के सबसे विकट मंदी के दौर से निकालकर बाहर लाए हैं।’ हिलेरी ने कहा कि ‘वरमोंट सीनेटर सैंडर्स कितने ही मौकों पर बंदूक लॉबी के पक्ष में मतदान कर चुके हैं। वह बंदूक निर्माताओं का पक्ष लेते हैं और कांग्रेस में बंदूक अधिकार की हिमायत करने वालों की हिमायत करते हैं।’

सैंडर्स ने आरोपों को बताया गलत
सैंडर्स ने हिलेरी की बातों का तगड़ा जवाब दिया। उन्होंने इसे गलत बताया कि वह बंदूक लॉबी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल राइफल एसोसिएशन की तरफ से उन्हें खराब रेटिंग मिली है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सेक्रेट्री क्लिंटन (हिलेरी क्लिंटन पूर्व विदेश मंत्री हैं) जानती हैं कि वह जो कुछ कह रही हैं, कपटपूर्ण है।’ डेमोक्रेटिक नेताओं की यह बहस चार्ल्सटन के उस गिरजाघर के पास हो रही थी, जहां बीते हफ्ते एक श्वेत नस्लवादी ने नौ अश्वेत अमेरिकियों को गोलियों से भून दिया था।

हिलेरी ने कहा कि सैंडर्स ने जिस स्वास्थ्य देखभाल योजना का ऐलान किया है, वह ओबामा के इस दिशा में किए गए कामों को निरर्थक बना देने वाला है। सैंडर्स ने इसे नाराजगी भरे स्वरों में खारिज किया। उन्होंने कहा कि वह ओबामाकेयर (स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में ओबामा के कामों के लिए प्रयुक्त) को तबाह करने के बजाए, इसी को आगे बढ़ाने की नीति पर अमल करेंगे। इससे अलग बात करना ‘बकवास करना’ है।

 

Related Articles

Back to top button