टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

बंद नहीं हुए हैं 10 रुपए के सिक्के, जो लेने से मना करेगा, जाएगा जेल

img_20160921121642

नई दिल्ली। रिजर्स बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि 10 रुपए के सिक्के को जो लेने से मना करेगा उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

 दिल्ली और आसपास के इलाके में दुकानदार, ऑटो रिक्शा ड्राइवर 10 रुपए के सिक्के को लौटाकर कस्टमर्स से इसके बदले नोट की मांग कर रहे हैं। ऐसा एक वॉट्सऐप मैसेज के बाद हुआ जिसमें सिक्के अवैध बताया गया था। इस मैसेज को कई बार शेयर किया जा चुका है। आरबीआई ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। 
आरबीआई प्रवक्ता अल्पना कीलावाला ने कहा कि लोगों को इन सिक्कों के इस्तेमाल पर असहज नहीं होना चाहिए। गोल्ड पॉलिश वाले सिक्कों पर भी कई तरह की चर्चाएं आम लोगों के बीच हो रही हैं। हाल ये है कि लोग सिक्कों को नोट से बदलने के लिए बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। जून में आरबीआई ने 10 रुपए का नया सिक्का जारी किया था। सिक्कों के चलन में आने के 6 साल बाद ऐसा किया गया। इन सिक्कों का टकसाल मुंबई, कोलकाता, नोएडा और हैदराबाद के सैफाबाद और चेरलापल्ली में किया जाता है।
 

 

Related Articles

Back to top button