बंद होने जहा रहा है टेलीकॉम कंपनी का 3 जी नेटवर्क
नई दिल्ली : मोबाइल टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल जल्द ही पूरे देश में अपना 3जी नेटवर्क बंद करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने ग्राहकों को 4जी नेटवर्क सेवा प्रदान करने पर ध्यान लगाएगी।
हालांकि कंपनी के फीचर फोन यूजर्स को 2जी की सर्विस मिलती रहेगी। कंपनी ने 3जी नेटवर्क बंद करने की शुरुआत कर दी है। अब कोलकाता सर्कल में यह सेवा उपलब्ध नहीं है। इसके बाद कंपनी के सीआईओ गोपाल विट्ठल ने कहा है कि 3जी नेटवर्क बंद करने का काम कोलकाता में सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। अब पूरे देश में ऐसा किया जाएगा। चर्चा है कि इस साल सितंबर तक 6-7 अन्य सर्कल और अगले माल मार्च तक पूरे देश में इसे समाप्त कर दिया जाएगा। देश में फिलहाल रिलायंस ऐसी कंपनी है जो केवल 4जी नेटवर्क प्रदान कर रही है। सितंबर 2016 में लांच होने के बाद से रिलायंस यह सर्विस दे रही है, जबकि उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी वोडोफोन आइडिया 2G, 3G और 4G सर्विस देती है। अब एयरटेल अपनी 2जी सर्विस बंंद करने जा रही है। एयरटेल ने कोलकाता में अपनी 4जी सर्विस सुधारने के लिए बड़े फैसले लिए हैं। अब तक 3जी सर्विस के लिए इस्तेमाल हो रहे 900 MHz बैंड स्पैक्ट्रम को अपडेट किया गया है। 900 MHz बैंड को L900 टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है, ताकि 2300 MHz और 1800 MHz बैंड्स में 4जी सर्विस दी जा सके। एयरटेल का मानना है कि इससे उसके खर्च पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह 3जी इक्विपमेंट्स पर ही 4जी सर्विस देने जा रही है। रिलायंस के टेलिकॉम सेक्टर में उतरने के बाद से अन्य कंपनियों के घाटा बढ़ गया है। एयरटेल पर भी इसका बड़ा असर पड़ा है। हाल ही में भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में 2,866 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। कंपनी की तरफ से बताया गया कि वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में उसे 97 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।