व्यापार

बंबई शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 154 अंक मजबूत

sensex upमुंबई। बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी का रुख जारी रहा और सेंसेक्स 154 अंक की बढ़त के साथ 27,395.73 अंक पर पहुंच गया। मजबूत एशियाई संकेतों के बीच धातु, वाहन व टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच बाजार में बढ़त दर्ज हुई। पिछले सत्र में 33.17 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 153.95 अंक या 0.57 प्रतिशत के लाभ के साथ 27,395.73 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 27,507.25 अंक भी छुआ। लेकिन कारोबार के मध्य में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से एक समय यह टूटकर 27,266.49 अंक के निचले स्तर तक चला गया। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 45.60 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,246.30 अंक पर पहुंच गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर रफ्तार पकड़ेगी और 2015—16 में यह और बेहतर रहेगी। ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी कोषों के लिवाल बनने से भी बाजार की धारणा में सुधार हुआ। इससे पिछले 12 सत्रों में ये लगातार बिकवाल बने हुए थे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button