बंसीधर बौद्ध का पंचर बनाने से मंत्री तक का हैं ये सफर
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
बहराइच : बहराइच जिले के बलहा विधानसभा सीट से उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज सपा सरकार में बतौर मंत्री का खिताब हासिल करने वाले ये हैं बंसीधर बौद्ध जी जिनकी दिनचर्या किसी राजा महाराजा जैसी नहीं बल्कि आज की चकाचौंध से हटकर एक आम ठेठ गंवई जैसी है। मंत्री जी अपने घर का सारा कामकाज किसी नौकर चाकर के भरोसे नहीं बल्कि आज विधायक होने के बावजूद भी इनकी दैनिक दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं आया। ये आज भी अपने दरवाजे की साफ़ सफाई से लेकर घर के दर्जनों पालतू दुधारू जानवरों का गोबर तक स्वयं उठाने में कोई संकोच नहीं करते। इतना ही नहीं आज भी मंत्री जी अपने हाथों से न सिर्फ जानवरों को चारा खिलाते हैं बल्कि अपनी भैंस का दूध भी स्वयं दुहते हैं। अगर यकीन न हो तो आप तस्वीरे देखकर स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि आज मंत्री होने के बावजूद नेताजी की दिनचर्या पहले जैसी ही है। ये तस्वीर उन नेताओं के लिए किसी नसीहत से कम नहीं जो जनता के बीच सिर्फ वोट और सियासत के लिए ही जमीन पर पांव रखते हैं। बंशीधर बौद्ध बहराइच जिले की बलहा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट से मौजूदा विधायक हैं और वनग्राम टेड़ीया के रहने वाले हैं। इनका कहना है की हमने गरीबी को बड़ी नजदीक से देखा है। मंत्री जी ने बताया कि परिवार की जीविका के लिए साइकिल का पंचर बनाता और मजदूरी करके अपना पेट पाला है। हमेशा झोपड़ी में रहा हूं और गरीबों का नौकर हूं, इसलिए अपनी दिनचर्या और अपनी जमीन नहीं छोड़ी ताकि कल लोगों के साथ रहने में कोई मुझ पर हंस न सके। कुछ इस तरह है बहराइच जिले में पंचर बनाकर एम.एल.ए. से मंत्री बनने वाले नेताजी की सच्ची कहानी।