रायपुर, (एजेंसी)। आयकर विभाग ने बकरी चराने वाले अवधनाथ को नोटिस भेज दिया है। विभाग ने अवधराम को रिटर्न दाखिल करने को कहा है। क्षत्तीसगढ़ में आयकर विभाग प्रदेश में टैक्स जमा नहीं करने वाले कारोबारियों को नोटिस भेज रहा है। इस बीच रोजाना कमाकर जीवनयापन करने वाले अवधनाथ को नोटिस भेजा है।
अवधनाथ ने बताया कि वह खेती और बकरी चराकर जीवनयापन करता है। उसने इससे पहले भी कभी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है। ऐसे में उसे विभाग की ओर से क्यों नोटिस भेजा गया? नोटिस में लिखा गया है कि ढाई लाख से ज्यादा आय वालों को जुलाई तक रिटर्न जमा करना था। 12 मार्च को भेजे नोटिस में अधिकारियों ने 31 मार्च तक रिटर्न जमा करने का निर्देश दिया है।
आयकर का नोटिस मिलने से अवधनाथ के परिवार के सदस्यों में हड़कंप का माहौल है। अभनपुर के परसदा निवासी अवधनाथ ने अधिकारियों से नोटिस रद करने की मांग की है। आयकर ने अपने नोटिस में अवधनाथ से कहा है कि उसने वर्ष 2016-17 और 2017-18 का इनकम टैक्स जमा नहीं किया है। आय के स्रोत पर कटौती के बाद यह देखने में आया है कि इनकम टैक्स रिटर्न जमा नहीं किया जाता है। ऐसे में समय पर इनकम टैक्स जमा करें। आयकर के अधिकारियों ने पत्र में लिखा है कि निर्धारित आय से ज्यादा होने पर सभी को रिटर्न जमा करना है। अगर जमा नहीं किया जाएगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न को लेकर नए कानून बनाए हैं, जिसमें टैक्स रिटर्न जमा नहीं करने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना और जेल भेजने का प्रावधान है।