अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
बगदाद में कार बम धमाकों में 24 लोगों की मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/bagdad-blast.jpg)
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में एक के बाद एक हुये तीन कार बम धमाकों में कम से कम हो गई। पुलिस अधिकारियों और चिकित्सकों ने इस बात की जानकारी देते हुये बताया कि शिया बहुल इलाके बलादियत में कॉफी शॉप के नजदीक एक कार बम विस्फोट हुआ जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गये। दूसरा बम धमाका स्लेख इलाके के सुन्नी बहुल क्षेत्र में हुआ जिसमें नौ लोग मारे गये और 28 घायल हो गये। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीसरा बम धमाका करादा क्षेत्रमें शराब की दुकान के पास हुआ जिसमें छह लोग मारे गये और 14 घायल हो गये। अभी तक किसी भी समूह या आतंकवादी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। एजेंसी