अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
बगदाद में बम विस्फोट, 13 लोगों की मौत
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में एक कार बम विस्फोट में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और 39 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कर्रादा क्षेत्र में एक कार बम विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 39 अन्य घायल हुए हैं। कर्रादा एक व्यस्त बाजार है जहां दुकानों और रेस्तराओं की भरमार है। सप्ताहांत के चलते कल रात यहां लोगों की जबर्दस्त भीड़ थी। इससे पहले बहस्पतिवार को देश में हुए कार बम विस्फोटों में 40 से अधिक लोग मारे गए थे और नौ अन्य घायल हुए थे। सोमवार को बगदाद में दो कार बम धमाकों में नौ लोग मारे गए थे। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि बगदाद के शिया बहुल जिलों में हुए हमले सुन्नी प्रांत के विस्थापित लोगों पर हमले का बदला हैं।