अन्तर्राष्ट्रीय

बगदाद में बम विस्फोट; 45 की मौत, 54 घायल

एंजेंसी/ 

Civilians help a municipality bulldozer cleans up while citizens inspect the scene after a car bomb explosion at a crowded outdoor market in the Iraqi capital's eastern district of Sadr City, Iraq, Wednesday, May 11, 2016. An explosives-laden car bomb ripped through a commercial area in a predominantly Shiite neighborhood of Baghdad on Wednesday, killing and wounding dozens of civilians, a police official said. (AP Photo/ Khalid Mohammed)

बगदाद: उत्तरी बगदाद के शियाबहुल में बुधवार को एक कार बम विस्फोट में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई। जबकि 54 लोग घायल हो गए। सुरक्षा एवं मेडिकल अधिकारी के मुताबिक, यह विस्फोट सुबह करीब 10 बजे सद्र सिटी में हुआ। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बताया जा रहा है कि इस्लामी स्टेट समूह अक्सर शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर बगदाद और आस पास विस्फोट करता रहता है।

इराकी अधिकारी के मुताबिक, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गौर हो कि इराकी सेना ने इस्लामी स्टेट समूह से फिर यह जमीन जीत ली है। 2014 के दौरान उत्तरी और पश्चिमी बगदाद के इस इलाके में आतंक व्याप्त था। लेकिन पश्चिमी ईराक के एक बड़े इलाके में अभी भी जिहादियों का कब्जा है और वह नियमित रूप से सरकारी इलाकों में बमबारी करते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button