अजब-गजब

बचपन से हीं करीना हैं दिल के करीब

kareena_salluमुंबई : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि बचपन से ही करीना कपूर उनके दिल के करीब हैं। सलमान खान ने करीना कपूर के साथ फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में काम किया है। सलमान का कहना है कि करीना बचपन से ही उनके दिल के करीब है। सलमान ने हाल ही फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया की करीना उनके लिए बेहद खास है। सलमान ने कहा कि मैं करीना को उन दिनों से जानता हूं जब वह फिल्म इंडस्ट्री में आई भी नहीं थीं। सलमान ने फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ की शूटिंग के दौरान की फोटो दिखाई जिसमें करीना सलमान की को-स्टार और अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ हैं। फिल्मी परिवार से होने के कारण करीना काफी एक्टर्स को बचपन से जानती हैं, लेकिन सलमान के साथ उनके संबध अधिक मधुर है। सलमान के साथ-साथ अक्षय कुमार भी करीना कपूर को अपने लिए काफी लकी मानते हैं इसलिए फिल्म में करीना का रोल हो ना हो उन्हे कैमियो रोल के लिए अक्षय जरूर रखते है। फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में भी अक्षय ने करीना संग स्पेशल सॉन्ग शूट किया था जो काफी लोकप्रिय हुआ। साथ ही अक्षय की आने वाली फिल्म ‘ब्रदर्स’ में भी करीना का आइटम सॉन्ग है।

Related Articles

Back to top button