बच्चा चोर गैंग के शक में 5 लोगों की हत्या, 15 गिरफ्तार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/Untitled-22-copy.png)
मुम्बई : महाराष्ट्र के धुले में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पांच लोगों की पीटकर हत्या कर दी। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से धुले में बच्चा चुराने वाले गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह उड़ी हुई थी। इसी अफवाह के चलते भीड़ ने पांच लोगों को पीटकर मार डाला। यह घटना रविवार को जिले के साक्री तालुका में हुई। दरअसल, इलाके में कई दिनों से अफवाह फैली थी कि इलाके में बच्चों को चोरी करने वाले गैंग घूम रहे हैं। रविवार के दिन दोपहर आठवडे गांव में 7 से 8 लोगों को संदिग्ध के तौर पर घूमते हुए देखा गया था, जिसके बाद इन्हें बच्चा चोरी करने वाला गैंग समझकर इस कदर मारा गया की उनकी मौत हो गई। कुछ लोग जान बचाकर इंडिका कार से भागने में कामयाब रहे। फिलहाल इस गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
हत्या के आरोप में पूछताछ के लिए 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है। बच्चा चोरी के मामले में लगातार लोगों की पीटकर हत्या की जा रही है। देश के कई राज्यों में ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं, जिनमें भीड़ ने आरोपी की पीटकर हत्या कर दी। इस साल जून में छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बच्चा चोर समझकर भीड़ ने युवक को पीटकर मार डाला था। वहीं, 10 जून को असम के कार्बी आंगलांग जिले में बच्चा चोरी होने के शक में भीड़ ने दो युवकों की पीटकर हत्या कर दी थी।