अजब-गजब

बच्ची के ABCDE नाम पर हंसकर फंस गए एयरलाइन्स कर्मचारी!

टेक्सास की एक महिला ने अपनी बेटी के नाम का मजाक उड़ाने के लिए एयरलाइन से शिकायत की है. दरअसल, ट्रेसी रेडफोर्ड नाम की महिला ने बताया कि स्टाफ ने उनकी बेटी के नाम का मजाक उड़ाया और सोशल मीडिया पर रेडफोर्ड की बेटी के बोर्डिंग पास की तस्वीर भी पोस्ट कर दी. दरअसल, उनकी बेटी का नाम Abcde है और इसका उच्चारण ab-si-dee किया जाता है.

बच्ची के ABCDE नाम पर हंसकर फंस गए एयरलाइन्स कर्मचारी!यह घटना कुछ हफ्ते पहले की है जब वह अपनी बेटी के साथ कैलिफोर्निया से फ्लाइट लेकर एल पासो जा रही थी. रेडफोर्ड ने बताया, जॉन वेयने एयरपोर्ट पर गेट एजेंट ने जब मेरी बेटी का नाम Abcde देखा तो वह हंसने लगा और मेरी बेटी की तरफ उंगली दिखाकर दूसरे कर्मचारियों से भी बातें करने लगा.

महिला से जब यह बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने स्टाफ को टोका. उसने कहा, ‘मैं आपको सुन सकती हूं और मेरी बेटी भी आपकी बातें सुन रही हैं. अगर आप ये सब बंद कर दें तो मुझे अच्छा लगेगा.’ महिला ने कहा, जब मैं वहां बैठी थी तो किसी कर्मचारी ने मेरे बोर्डिंग पास की तस्वीर ली और सोशल मीडिया पर मेरी बेटी का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट लिख दी. मुझे इस पोस्ट के बारे में बाद में किसी दूसरे शख्स से पता चला. महिला ने बताया, जब मुझे पता चला तो मैंने साउथवेस्ट एयरलाइन्स से शिकायत की लेकिन दो हफ्ते बाद भी एयरलाइन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

हालांकि बाद में साउथवेस्ट एयरलाइन्स ने माफी मांग ली और कहा कि सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट स्टाफ में कस्टमर्स के लिए सम्मान की कमी दिखाती है. एयरलाइन ने संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. हालांकि Abcde बहुत प्रचलित नाम नहीं है लेकिन अनसुना नहीं है. 2014 में वोकेटिव की रिपोर्ट के मुताबिक, 328 बच्चों को यह नाम दिया जा चुका है जिनमें से 32 2009 में पैदा हुए हैं. हालांकि सबसे लोकप्रिय 1000 नामों में यह नाम शामिल नहीं है.लोग अपने बच्चों के Ce-Ce, Sidy, Abby, Xyzzie, Aebi और Seedy जैसे निकनेम भी रखते हैं.

Related Articles

Back to top button