राज्यराष्ट्रीय

बच्चे को पीटने वाली शिक्षिका पुलिस हिरासत में

arrestकोलकाता। शहर में साढ़े तीन साल के एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई के आरोप में गिरफ्तार एक निजी शिक्षिका पूजा सिंह को शनिवार को स्थानीय अदालत ने पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। शिक्षिका को सीसीटीवी में एक बच्चे को बेरहमी से पीटते पाया गया था जिसके बाद शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को उसे अदालत में पेश किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा  ‘‘गैर इरादतन हत्या समेत कई और अपराध के तहत उसपर मामला दर्ज किया गया है।’’ बुधवार को बच्चे के माता-पिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद से ही वह फरार चल रही थी। सीसीटीवी फुटेज में महिला बच्चे की छाती पर लात मारते हुए दिखाई पड़ रही है साथ ही वह बेहद बेरहमी से बच्चे का सिर पलंग पर भी पटकती है  जबकि बच्चा रहम की भीख मांग रहा है। पुलिस ने महिला को मनोरोगी करार दिया है  क्योंकि वह अपने और संबंधियों के बच्चों की भी बेहद बेरहमी से पिटाई करती है। इस घटना की चहुं ओर निंदा हुई थी। यहां तक कि राज्य बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा को मुख्यमंत्री कार्यालय को इस घटना की रपट सौंपनी पड़ी थी। राज्य के बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इस घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है।

Related Articles

Back to top button