बच्चों का उत्पीड़न बंद हो : कैलाश सत्यार्थी
लखीमपुर खीरी: प्रख्यात समाजसेवी नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने जनता का आहवान किया कि बाल अधिकारों की सुरक्षा की जाए और बच्चों का उत्पीडन बंद हो। कैलाश सत्यार्थी बच्चों के प्रति होने वाले अपराध खत्म करने को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से कन्याकुमारी से दिल्ली तक भारत यात्रा अभियान संचालित कर रहे थे। वह लखीमपुर में थे। सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक दलों के नेताओं, निर्वाचित प्रतिनिधियों और बच्चों की विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए सत्यार्थी ने बच्चों के उत्पीड़न को लेकर गहरी चिन्ता व्यक्त की। बच्चों का उत्पीड़न रोकने और उनकी सुरक्षा को लेकर आंध, प्रदेश, मध्य प्रदेश और उथर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की प्रतिबद्धता के लिए उनका धन्यवाद करते हुए सत्यार्थी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब देश का हर बच्चा सुरक्षित ना महसूस करे।