बच्चों के लिए भी खतरनाक है मोटापा, कमजोर करता है हड्डियां
न्यूयार्क: मोटापा एक ऐसी बीमारी है, जो अपने साथ-साथ कई तरह की बीमारियों का पैकेज लाती है। बदलते लाइफस्टाइल और खानपान ने लोगों को मोटापे का शिकार बना दिया है, जिससे वह चाहकर भी छुटकारा नहीं पा पाते। लेकिन क्या आप जानते हैं मोटापा सिर्फ बड़ों के लिए ही खतरनाक नहीं है, बल्कि बच्चों की सेहत को भी नुकसान पहुंचाता है। जी हां, एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि मोटापा बच्चों की मांसपेशियों के साथ ही हड्डियों को भी कमजोर करता है। । अमेरिका की जार्जिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता और इस अध्ययन के मुख्य लेखक बताते हैं, “हड्डियों का विकास कैसा हो रहा है, इसमें मांसपेशियां एक मजबूत निर्धारक होती हैं।”
किंडलर कहते हैं, “मोटे बच्चों में मांसपेशियों का विकास भी अधिक होता है इसलिए हमारी धारणा है कि इन बच्चों की हड्डियां लंबी, मजबूत और बड़ी होनी चाहिए।” शोधकर्ताओं ने अध्ययन के दौरान देखा कि मांसपेशी कैसे बच्चों की हड्डियों की जीआमिट्री और ताकत की विभिन्न विशेषताओं को प्रभावित करती है।
अध्ययन के अनुसार, बच्चों में मांसपेशियों के अंदर जमा एक्सट्रा फैट मांसपेशियों और हड्डियों के बीच के संबंध को कैसे प्रभावित कर रहा है। इसका अध्ययन अभी जारी है, लेकिन यह साफ हो गया है कि इनके बीच संबंध होता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसे में इन स्थितियों से निपटने के लिए बच्चों को उचित आहार और शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से एक स्वस्थ जीवन शैली की ओर प्रेरित करना चाहिए।
यह शोध ‘करंट ओपिनियन इन इंडोक्राइनोलॉजी डाइबिटीज एंड ओबेसिटी’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।