बच्चों के सर्वांगीण विकास में रचनात्मक कार्यक्रम महत्वपूर्ण : संयुक्ता भाटिया
सिटी इण्टरनेशनल स्कूल में ‘सुपर मिनी स्पोर्ट्स फेस्ट’ का भव्य आयोजन
लखनऊ : मानस विहार, इन्दिरा नगर स्थित सिटी इण्टरनेशनल स्कूल (सी.आई.एस.) में सुपर मिनी स्पोर्टस फेस्ट का रंगारंग आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया जबकि बालरोग विशेषज्ञ डा. आशुतोष वर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें-मुन्हें छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रमों जैसे डान्स ड्रिल, रिबन ड्रिल, पीटी ड्रिल, कूह नृत्य आदि ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अभिभावकों के लिए भी विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें होल्ड द बैलून, माई डेस्टिनेशन, इनफिलेट द बैलून आदि प्रमुख थे। इसके अलावा, प्राइमरी व जूनियर कक्षा के छात्रों के लिए स्पोकेन इंग्लिश फेस्ट का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने वाद-विवाद, पैनल डिस्कशन, कविता पाठ आदि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने अंग्रेजी ज्ञान का प्रदर्शन किया। इससे पहले, सी.आई.एस. की संस्थापिका डा. भारती गाँधी एवं निदेशिका डा. सुनीता गाँधी ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत व अभिभादन किया।
इस अवसर पर छात्रों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि संयुक्ता भाटिया ने कहा कि इस प्रकार रचनात्मक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुझे खुशी है कि सिटी इण्टरनेशनल स्कूल बच्चों को न सिर्फ अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है अपितु उनकी रचनात्मकता व सृजनात्मक क्षमता को भी विकसित कर आदर्श नागरिक बना रहा है। विशिष्ट अतिथि डा. आशुतोष वर्मा ने बच्चों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय के प्रयासों से बच्चों को अपनी बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिला है, जो निश्चित ही प्रशंसनीय है। सी.आई.एस. की संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि सी.आई.एस. छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है और इन्हीं प्रयासों के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमारा प्रयास है कि छात्रों को शान्तिमय व प्रसन्नता भरे वातावरण में अपनी प्रतिभा को निखारने-संवारने का खूब अवसर मिले। सी.आई.एस. की निदेशिका डा. सुनीता गाँधी ने ‘कम्पीट विद योरसेल्फ’ विषय पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या श्रीमती काजल अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।