राष्ट्रीय

बच्चों समेत लापता हुई ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ की प्रतियोगी डांसर

india got tailentनई दिल्ली : कलर्स चैनल के चर्चित शो ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ (आई.जी.टी.) में अपने कथक डांस से हुनर का लोहा मनवाने वाली प्रतियोगी महिला सर्विनोज (उज्बेकिस्तानी नागरिक) रहस्यमयी हालात में गायब हो गई। डांसर समेत उनकी मां व उसके 3 बच्चे (2 बेटियां व एक बेटा) भी लापता हैं। सर्विनोज इस शो में सैमीफाइनल तक पहुंचने के लिए नॉक आऊट राऊंड के लिए चुनी गई थी, परंतु राऊंड शुरू होने से पहले ही वह गायब हो गई। जिसके बाद डांसर के पति ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर उसकी पत्नी व बच्चों को ढूंढने की मांग की है। न्यायाधीशों ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह 3 सप्ताह के अंदर अदालत के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश करे।

Related Articles

Back to top button