स्वास्थ्य

बच्चो के लिए नुकसानदेह है ब्रेड का सेवन

ब्रेड बच्चों की फेवरिट होती है. बच्चे तो इस पर जैम लगाकर इसे स्कूल टिफिन में भी ले जाना काफी पसंद करते हैं. पर आपको ये जानकर दुख होगा कि ये मैदे से बनी ब्रैड को खाने के सेहत पर कितने बुरे असर पड़ते हैं.

बच्चो के लिए नुकसानदेह है ब्रेड का सेवन

1-मैदा गेहूं से ही बनता है. जिस प्रकार आटे के लिए गेहूं को अच्छी तरह से साफ करना पड़ता है उसी तरह मैदे के लिए भी सबसे पहले गेहूं को अच्छी तरह से धो लिया जाता है. इसके बाद गेहूं की ऊपरी तह हटा ली जाती है. इसके बाद गेहूं को पीस लिया जाता है. पिसाई के बाद वाला पाउडर ही मैदा होता है. फिर इस मैदे में खमीर लगाकर ब्रैड बनाई जाती है.

2-मैदा गेहूं से बनता है. एक ओर जहां गेहूं को स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है वहीं मैदे को खतरनाक. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि मैदा बनाते समय गेहूं के ऊपरी छिलके को हटा दिया जाता है. जिससे उसका फाइबर निकल जाता है. फिर जब इसमें खमीर लगाकर ब्रैड बनाई जाती है तो वो शरीर के लिए और भी नुक्सानदायक हो जाती है.

3-किसी प्रकार का डाइट्री फाइबर न होने से मैदे से बनी ब्रैड पूरी तरह से पच नहीं पाती है. सही से न पचने के कारण इसका कुछ हिस्सा आंतों में ही चिपक जाता है और कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकता है. इसके सेवन से अक्सर कब्ज की समस्या हो जाती है.

4-मैदे की बनी ब्रैड से पेट में काफी देर तक भारीपन बना रहता है. इसका रोज सेवन करने से भूख न लगने की परेशानी का भी सामना करना पड़ता है.

Related Articles

Back to top button