टेक्नोलॉजी

बजट फोन्स का बादशाह बन सकता है ट्रिपल कैमरा वाला LG W30

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक तरह की क्रांति सी चल रही है। कंपनियों के बीच होड़ है कि कस्टमर को कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स से लैस फोन उपलब्ध कराएं। मार्केट को भी देखें को हर कीमत में स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। ऐसे में जरूरत है ऐसे फोन की जो कीमत में तो कम हो ही, साथ ही फीचर्स और परफॉर्मेंस में भी शानदार हो। LG W30 ऐसा ही एक स्मार्टफोन है। आइए जानते हैं कि 9,999 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन में ऐसा क्या है जो इसे अलग बनाता है।

एलजी ने LG W30 की डिजाइन पर अच्छा काम किया है। फोन में 6.26 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है। नॉच के साथ खास बात यह है कि आप इसे सुविधानुसान ड्यू ड्रॉप या यू नॉच में बदला जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर दिया गया टेक्सचर फोन को प्रीमियम लुक देता है। ग्लॉसी फिनिश के बावजूद फोन हाथ से फिसलता नहीं है, जो कि अच्छी बात है।

हालांकि, आईपीएस एलसीडी का होना थोड़ा निराश करता है, लेकिन, कीमत के हिसाब से देखा जाए तो डिस्प्ले अच्छी है। डिवाइस में 720×1500 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है। इसके अलावा धूप में फोन का इस्तेमाल करते वक्त समस्या होती है।

LG W30 में 12+13+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरे से ज्यादा उम्मीदें रखना बेमानी होगा। हालांकि, दिन की रोशनी में फोन से काफी अच्छी फोटो ली जा सकती हैं।

हालांकि, फोटो में डिटेल्स और डेप्थ की कमी निराश करती है। फोन के कैमरा में कई सेटिंग्स दी गई हैं, जिनका इस्तेमाल कर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सकता है।

बैटरी LG W30 का प्लस पॉइंट है। 4000 एमएएच की बैटरी शानदार बैकअप देती है। एक बार पूरी तरह चार्ज करने के बाद इंटरनेट, गेमिंग, कैमरा, वीडियो देखने और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के बावजूद फोन की बैटरी ने पूरा दिन साथ दिया। कम कीमत में बेहतर लुक्स के साथ अच्छी बैटरी वाले स्मार्टफोन पसंद करने वालों को यह स्मार्टफोन खासा पसंद आ सकता है।

LG W30 में मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट दी गई है। दो गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स ए53 ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला यह फोन सामान्य उपयोग में बेहतरीन परफॉरमेंस देता है। फोन में तीन जीबी की रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जलिए बढ़ाया जा सकता है। खास बात यह है कि ग्राफिक्स की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए असमें पावन वीआर जीई8320 जीपीयू भी दिया गया था। फोन में हमने पबजी लाइट गेम खेला, गेम खेलने के दौरान फोन में लैग की दिक्कत नहीं आई।

LG W30 की सबसे खास बात यह है कि इसमें स्टॉक एंड्रॉइड दिया गया है। फोन एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। सिक्योरिटी की बात करें तो LG W30 के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में फेस अनलॉक का फीचर भी गिया गया है, लेकिन फेस अनलॉक उतना बेहतर नहीं है। फेस आइडेंटिफाई करने में कैमरा काफी समय लेता है। वहीं, फिंगरप्रिंट सेंसर काफी तेज है।

Related Articles

Back to top button