
राज्य सचिवालय में मंत्रियों के न बैठने पर कहा कि पंचायत चुनाव के कारण ही ऐसा हुआ है। सचिवालय में मंत्री बैठेंगे तो ही अधिकारी बैठेंगे। सचिवालय में प्रत्येक मंत्री को सप्ताह में चार दिन जरूर बैठना चाहिए। मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं, मैं स्वयं प्रत्येक विभाग की समीक्षा कर रहा हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल से कई बार स्पोर्ट्स बिल पर जल्द फैसला लेने के लिए कह चुके हैं। उन्हें संवैधानिक दायित्व निभाना चाहिए।
क्या धूमल के फेवरेट ज्योतिषी ने कहा- वीरभद्र सिंह ने कहा कि धूमल रात को सपने देखते हैं और सुबह उसी पर बोलते हैं। टेन्योर पूरा होने से पहले ही प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने पर कहा कि क्या धूमल के फेवरेट ज्योतिषी ने उन्हें ये कहा है कि टेन्योर पूरा होने से पहले ही विधानसभा चुनाव होंगे। बीच में चुनाव का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता है।
अवैध भवनों के नियमितीकरण का विधेयक तैयार- मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध भवनों को नियमित करने का विधेयक तैयार है। उम्मीद है कि इसे बजट सत्र में लाया जाएगा। प्रदेश में सिंगल सिगरेट पर प्रतिबंध है। इसका ट्रेडर्स विरोध कर रहे हैं। अगर आवश्यक हुआ तो राज्य सरकार अपना विधेयक लाएगी।
चंबा बॉर्डर पर आईटीबीपी बहाल करे केंद्र- सीएम बोले कि केंद्र सरकार को चंबा बॉर्डर पर आईटीबीपी की बहाली करनी चाहिए। केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर से सटी चंबा सीमा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करनी चाहिए। हमें किसी घटना का इंतजार नहीं करना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से पठानकोट एयरबेस से सटे हिमाचल के क्षेत्रों में भी सुरक्षा कड़ी करने की मांग की।