फीचर्डराष्ट्रीय

बजट 2017: कम होगा कार्पोरेट टैक्स, बढ़ सकती है टेक होम सैलेरी

नई दिल्ली। आगामी बजट आम लोगों और कंपनियों, दोनों के लिए अच्छी खबर लेकर आ सकता है। माना जा रहा है कि नोटबंदी के बाद सरकार का ध्यान सेंटिमेंट सुधारने पर है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बजट में ऐसे प्रावधान किए जा सकते हैं, जिससे लोगों की टेकहोम सैलेरी बढ़ सकती है।

take_home_salary_16_01_2017

साथ ही कंपनियों के कार्पोरेट टैक्स को भी कम किया जा सकता है, जिससे कंपनियों को फायदा होगा। माना जा रहा है कि इससे मांग और निजी क्षेत्र का निवेश बढ़ेगा, जिससे अर्थव्यवस्था की रफ्तार भी बढ़ेगी।

सरकार का मानना है कि बजट में लोगों की टेकहोम सैलरी बढ़ाने के उपाय करने से लोग सामान और सेवाओं पर खर्च बढ़ाएंगे। कॉर्पोरेट टैक्स भी घटाया जा सकता है, ताकि कंपनियां निवेश शुरू करें। इन दोनों स्थितियों से ही अर्थव्यवस्था को रफ्तार पकड़ने में मदद मिलेगी।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘कई प्रस्ताव आए हैं। सरकार लोगों की खरीद की क्षमता बढ़ाना चाहती है, जिससे मांग बढ़े।’ हाल में सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (सीएसओ) ने वित्त वर्ष 2017 में जीडीपी ग्रोथ के 7.1 फीसद रहने का अनुमान लगाया था, जबकि पिछले साल ग्रोथ 7.6 फीसद थी।

हालांकि, इस अनुमान में नोटबंदी का असर शामिल नहीं है। वहीं, प्राइवेट एजेंसियों और ब्रोकरेज हाउसों का कहना है कि वृद्धि में काफी कमी आएगी। ऐसे में सरकार को अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए स्टीमुलस पैकेज देना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button