व्यापार
बजट 2018: सीनियर सिटीजंस को हुआ सर्वाधिक फायदा बढ़ेगा हेल्थ इन्श्योरेंस
वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए 2018-19 के बजट में जहां मीडिल क्लास और बड़े टैक्सपेयर्स को ज्यादा फायदा नहीं हुआ है। वहीं सीनियर सिटीजंस को इस बजट के बाद से उनकी सेविंग में बढ़ोतरी होगी और इन्श्योरेंस कवर भी बढ़ जाएगा। जेटली ने सीनियर सिटीजंस को ज्यादा लाभ देने की कोशिश की है, जिनकी देश की आबादी में 9 फीसदी के करीब हिस्सेदारी है।
सेविंग अकाउंट पर मिले इंटरेस्ट पर इतना होगा फायदा
जेटली ने इस बार के बजट में जो प्रस्ताव दिया है, उसके अनुसार सीनियर सिटीजंस को अगले वित्त वर्ष में सेविंग अकाउंट में मिलने वाले इंटरेस्ट को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर के 50 हजार रुपये कर दिया है। अगर यह इंटरेस्ट सेविंग अकाउंट के अलावा फिक्सड डिपॉजिट अथवा आरडी अकाउंट से मिलेगा, तो उस पर भी टैक्स में छूट मिलेगी। इस हिसाब से अब इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 194ए के अनुसार अब ऐसे इंटरेस्ट पर टीडीएस नहीं कटेगा।
सीनियर सिटीजंस करते हैं एफडी, पोस्ट ऑफिस में ज्यादा निवेश
जेटली ने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि देश भर के वरिष्ठ नागरिक सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस स्कीम और बैंक एफडी में निवेश करते हैं।