बजरंगबली भगवान को लगाएं उनका प्रिय भोग, पूरी होगी हर मनोकामना
ये तो सभी जानते हैं कि हर मंगलवार को बजरंगबली की पूजा होती है. भक्त उन्हें बूंदी का प्रसाद जरूर चढ़ाते हैं. आइए हम बताते हैं कि उन्हें सिर्फ बूंदी का प्रसाद ही नहीं बल्कि ये 5 प्रिय भोग भी लगाएं.
बूंदी
मीठी बूंदी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं और हनुमान भक्त हर मंगलवार को इसका प्रसाद जरूर चढ़ाते हैं.
पंच मेवा
बाल ब्रह्मचारी श्री हनुमान जी को पंच मेवा का भोग भी लगाया जाता है.
बूंदी के लड्डू
प्रसाद में लड्डू ना हो तो प्रसाद अधूरा लगता है. हनुमानजी को मिठाई में बूंदी के लड्डू बेहद पसंद है. एक बार भूख लगने पर उन्होंने सूर्य को लड्डू समझकर ही खा लिया था. वैसे कई जगह उनके भक्त उन्हें बेसन के लड्डू का प्रसाद भी चढ़ाते हैं.
हनुमान जी का पान
हनुमान जी को मिठाई के बाद डंठल वाला पान भी खिलाया जाता है.
हलवा
चाहते हैं शनि ग्रह का बुरा प्रभाव कट जाए तो हनुमान जी को सूजी के हलवे का भोग जरूर लगाएं.
जिस तरह से हनुमान जी को बूंदी के लड्डू, पान का भोग लगाया ही जाता है, लेकिन एक और चीज है जिसका भोग उन्हें लगता है. मीठी रोटी या रोट का. आटे में गुड़, दूध, सौंफ डालकर गूंद लें और घी में तल लें. बस तैयार हो जाती है रोट.