मनोरंजन
बजरंगी भाईजान हुई 300 करोड़ पार, 6 महीने बाद सलमान हुए खफा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/bajrangi-bhaijaan_640x480_81450861452-1452680223.jpg)
साल 2015 में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान न केवल क्रिटिक्स पाने में कामयाब रही बल्कि दर्शको के दिल में भी जगह बनाने में भी कामयाब रही थी।
इसके साथ-साथ यह फिल्म अवार्ड फंक्शन में भी कई अवार्ड जीतने में कामयाब रही। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस फिल्म के नायक को अभी 35 करोड़ रुपए की राशि मिलनी बाकी है।
जी हां एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, फिल्म मेकरों ने अभी तक फिल्म की बकाया राशि 35 करोड़ रुपएसलमान खान को नहीं दी हैं। जिसके कारण सलमान कुछ नाराज चल रहें हैं। आपको बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए करीब 6 महीने हो गए हैं।