बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या में शामिल 9वां आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि नौ अक्टूबर को दक्षिण कर्नाटक के मूडबिदरी में एक प्रशांत पुजारी की कुछ अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने जिस नौवें आरोपी को गिरफ्तार किया है उसका नाम मोहम्मद इम्तियाज गन्टालकट्टे है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया की उन्हें इसके विदेश भागने की सूचना मिली थी जिसके बाद देश के सभी हवाईअड्डों पर एक लुकआउट नोटिस जारी की गई थी। अधिकारियों ने बताया, ‘शुक्रवार की रात जब वह मुंबई से दुबई भागने की कोशिश कर रहा था उसी वक्त लुकआउट सर्कुलर स्क्रीन पर उसका नाम फ्लैश हुआ जिसके बाद हमने उसे गिरफ्तार कर इसकी सूचना मंगलुरु पुलिस को दे दी।’
आपको बता दें कि कुछ बाइक सवार हमलावरों ने फूल का व्यवसाय करने वाले प्रशांत की निर्मम हत्या कर दी थी। इस हत्या का बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस बीच पुलिस पर राजनीतिक दवाब के कारण पक्षपात करने के आरोप भी लगते रहे जिसका डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक मोहन ने खंडन करते हुए कहा कि अपराध का कोई धर्म नहीं होता और किसी भी पुलिसवाले काई राजनीतिक संबंध नहीं है।
पुजारी की हत्या को दादरी में हुए अखलाक और कर्नाटक में हुए कालबुर्गी की हत्या से जोड़कर भी देखा जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि उन दोनों की हत्या का बदला लेने के लिए पुजारी की हत्या की गई। वहीं पुलिस का कहना है कि एक सोची समझी रणनीति के तहत ही पुजारी की हत्या की गई।