दिल्ली

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या में शामिल 9वां आरोपी गिरफ्तार

prashant-pujari-bajrang-dal-562c879ab27f6_exlstस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली:  बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रशांत पुजारी की हत्या में शामिल नौंवे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस आरोपी को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब यह दुबई जाने की कोशिश कर रहा था।

गौरतलब है कि नौ अक्टूबर को दक्षिण कर्नाटक के मूडबिदरी में एक प्रशांत पुजारी की कुछ अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने जिस नौवें आरोपी को गिरफ्तार किया है उसका नाम मोहम्मद इम्तियाज गन्टालकट्टे है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया की उन्हें इसके विदेश भागने की सूचना मिली थी जिसके बाद देश के सभी हवाईअड्डों पर एक लुकआउट नोटिस जारी की गई थी। अधिकारियों ने बताया, ‘शुक्रवार की रात जब वह मुंबई से दुबई भागने की कोशिश कर रहा था उसी वक्त लुकआउट सर्कुलर स्क्रीन पर उसका नाम फ्लैश हुआ जिसके बाद हमने उसे गिरफ्तार कर इसकी सूचना मंगलुरु पुलिस को दे दी।’ 

 आपको बता दें कि कुछ बाइक सवार हमलावरों ने फूल का व्यवसाय करने वाले प्रशांत की निर्मम हत्या कर दी थी। इस हत्या का बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस बीच पुलिस पर राजनीतिक दवाब के कारण पक्षपात करने के आरोप भी लगते रहे जिसका डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक मोहन ने खंडन करते हुए कहा कि अपराध का कोई धर्म नहीं होता और किसी भी पुलिसवाले काई राजनीतिक संबंध नहीं है।

पुजारी की हत्या को दादरी में हुए अखलाक और कर्नाटक में हुए कालबुर्गी की हत्या से जोड़कर भी देखा जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि उन दोनों की हत्या का बदला लेने के लिए पुजारी की हत्या की गई। वहीं पुलिस का कहना है कि एक सोची समझी रणनीति के तहत ही पुजारी की हत्या की गई।

Related Articles

Back to top button