बटरफ्लाई रिले में जोसेफ़ ने फेल्प्स को पछाड़ा
सिंगापुर के जोसेफ़ स्कूलिंग ने 100 मीटर बटरफ्लाई तैराकी में अपने देश का अबतक का पहला गोल्ड मेडल जीता है. इस प्रतियोगिता में माइकल फेलेप्स तीन तौराकों में हैं जिन्होंने रजत पदक हासिल किया . 21 वर्षीय स्कूलिंग ने 50.39 सेकेंड में रेस पूरी कर ओलंपिक में एक नया रिकॉर्ड बनाया. सिंगापुर के इस तैराक ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और अपने प्रतिद्वंद्वी को महज़ 0.75 सेकेंड से मात दी. इस तैराकी प्रतियोगिता में माइकल फेल्प्स, दक्षिण अफ्रीका के चाड ले क्लोस और हंगरी के लास्लो चे स्कूलिंग को बराबर की टक्कर दे रहे थे. 31 वर्षीय फेल्प्स शनिवार को 400 मीटर मिडले रिले में अपना 23वां गोल्ड मेडल जीत सकते हैं. स्कूलिंग की जीत से फेल्प्स की 100 मीटर बटरफ्लाई रेस में लगातार चौथी जीत को एक विराम मिला है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस जीत के बाद उनका ओलंपिक करियर से विदा ले लेंगें. जीत के बाद स्कूलिंग ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, मैं नहीं समझता यह अभी तय किया गया है. यह बस एक पागलपन है. मैं चाहता हूं कि माइकल अभी और रहें और हम एकबार फिर रेस लगाएं. मुझे ये अच्छा लगेगा.