ज्ञान भंडार

बड़ा खुलासा, हिमाचल में भ्रष्टाचारी खा रहे हैं मिड डे मील

mid-day-meal-55598d3c2b17f_exlउत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली समेत कई राज्यों में मिड डे मील के अनाज के आवंटन और सुपुर्दगी में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा पाया गया है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी कैग ने इन अनियमितताओं को उजागर करते हुए केंद्र को इसकी जांच करवाने के लिए कहा है। कैग ने उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर, गाजीपुर और सहारनपुर में अनाज के आवंटन और सुपुर्दगी में फर्जीवाड़ा पाया है।

कैग ने कहा कि ठेकेदारों को अनियमित रूप से आवंटन की सुपुर्दगी की गई है। वहीं उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और असम में केंद्र सरकार द्वारा आवंटित अनाज और उठाए गए अनाज के आंकड़ों में अंतर पाया गया।

राज्यों ने कम बताई अनाज की मात्रा

कैग ने कहा कि फर्जी आंकड़े दिखाए गए हैं। कैग ने केंद्र को इसकी जांच करवाने के लिए कहा है। वहीं कैग की जांच में पता चला कि केंद्र ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश में अनाज का आवंटन तो ज्यादा किया मगर इन राज्यों ने उठाए गए अनाज की मात्रा कम बताई।

कैग के मुताबिक 2,22,959 मीट्रिक टन अनाज कम उठाया गया था। कैग का कहना है कि मंत्रालय के रिकॉर्ड में अनाज के आंकड़ों में अंतर को अनाज के गबन और चोरी की संभावना को दिखाता है।

 
 
 

Related Articles

Back to top button