
उत्तर प्रदेशराज्य
बड़ा हादसा: अनियंत्रित टूरिस्ट बस पलटने से 17 की मौत, 30 घायल
उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि बस राजस्थान के जयपुर से गुरसहायगंज के लिए जा रही थी. ये हादसा मैनपुरी के थाना दन्नाहार की कीरतपुर चौकी के पास हुआ है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मैनपुरी में बस दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे में दिवंगत हुए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.