दिल्ली
बड़ा हादसा: कार में बैठे बच्चे की एक छोटी सी गलती ने ले ली 7 लोगों की जान
नेशनल हाईवे-24 पर बारातियों से भरी एक टाटा सूमो शुक्रवार देर रात करीब 20 फीट गहरे नाले में जा गिरी। इस हादसे में तीन मासूम व दूल्हे के पिता समेत सात लोगों की मौत हो गई।
सात से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसा कार में सवार एक बच्चे द्वारा हैंड ब्रेक खोलने की वजह से हुआ। उधर, घटना के बाद विजय नगर थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर बहरामपुर में शादी का जश्न मातम में बदल गया।
सीओ सिटी फर्र्स्ट मनीषा सिंह के मुताबिक देर शाम बुद्ध विहार बहरामपुर की गली नंबर-4 निवासी ओमप्रकाश के बेटे रवि की बारात खोड़ा गई थी। दूल्हे के पिता समेत करीब 12 अन्य बाराती टाटा सूमो में जा रहे थे।
बहरामपुर के पास ड्राइवर ने एनएच-24 के पास शौचालय के लिए कार रोक दी। इस दौरान ड्राइवर गाड़ी के हैंड ब्रेक लगाकर उतर गया।