व्यापार

बड़ी उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 408 अंक तेज, निफ्टी 120 अंक बढ़ा

मुंबई: शेयर बाजार में जारी सप्ताह के आखिर सत्र का कारोबार बड़ी उछाल के साथ शुरू हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 311.98 अंक (0.91%) की तेजी के साथ 34,743.95 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी पर 81.85 अंकों (0.79%) की मजबूत के साथ 10,462.30 पर कारोबार की शुरुआत हुई। 9:23 बजे सेंसेक्स पर 27 शेयरों में खरीदारी और 3 शेयरों में बिकवाली हो रही थी जबकि 1 शेयरों का भाव स्थिर था। वहीं, निफ्टी पर 46 शेयर मजबूत हो चुके थे जबकि 4 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। 9:42 बजे तक शेयर मार्केट की मजबूती और बढ़ गई और सेंसेक्स 408.59 (1.19%) जबकि निफ्टी 120.50 अंक (1.16%) तेज होकर क्रमशः 34,840.56 और 10,500.95 अंक पर पहुंच चुका था।

इस दौरान सेंसेक्स पर टॉप 10 बढ़त वाले शेयरों में एशियन पेंट्स (4.75%), यस बैंक 3.48%, हीरो मोटोकॉर्प (2.92%), इंडसइंड बैंक (2.81%), टाटा मोटर्स (2.71%), टाटा मोटर्स- डीवीआर (2.21%), एसबीआई (1.98%), मारुति (1.67%), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (1.56%) और ओएनजीसी 1.36%) शामिल रहे। वहीं, निफ्टी पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हो रही थी, उनमें एशियन पेंट्स 4.91%, बीपीसीएल 3.55%, यस बैंक 3.53%, इंडसइंड बैंक 3.08%, हीरो मोटोकॉर्प 2.83%, इंडियन ऑइल 2.57%, टाटा मोटर्स 2.37%, बजाज ऑटो 1.95%, आइशर मोटर्स 1.95% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.92% तक मजबूत हो गए।

9:29 बजे तक सेंसेक्स पर महज तीन शेयरों में ही बिकवाली हो रही थी। इनमें विप्रो 0.47%, एनटीपीसी 0.22% जबकि कोल इंडिया 0.10% तक कमजोर हो चुका था। वहीं, निफ्टी पर विप्रो के शेयर 0.42%, एनटीपीसी के 0.32%, टेक महिंद्रा 0.14%, डॉ. रेड्डी के 0.13% जबकि कोल इंडिया के शेयर 0.08% तक टूट गए थे। 9:32 बजे निफ्टी के सारे इंडिसेज हरे निशान में थे। इस दौरान सेंसेक्स 390.12 अंक यानी 1.13% मजबूत होकर 34,822.09 जबकि निफ्टी 117.35 अंक यानी 1.13% की उछाल के साथ 10,497.80 पर ट्रेड कर रहा था।

Related Articles

Back to top button