फीचर्डव्यापार

बड़ी खबर: ‘अब भगवान भारत को बचाए’

93007109_ashok_tanwarनई दिल्ली। पीएम मोदी के पुराने नोट बंद करने वाले फैसले से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नोटबंदी का आज 39वां दिन है। इस दौरान ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल में 2.21 रुपए और डीजल में 1.79 रुपए प्रति लीटर की मूल्‍यवृद्धि के फैसले को लागू कर दिया है। एक तरफ लोगों को कैश लेने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तेल के दाम बढ़ने से लोगों की कमर टूट गई है।पेट्रोल और डीजल की ये होंगी कीमतें  

पेट्रोल में प्रति लीटर 2.21 रुपये और डीज़ल में 1.79 रुपये का इज़ाफा हुआ है। इसमें स्थानीय कर (लेवी) शामिल नहीं है। इंडियन ऑयल के मुताबिक कीमतों में इजाफे के बाद दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 66.10 रुपये से बढ़ कर 68.94 रुपये हो गई है। वहीं कोलकाता में 68.81 से बढ़कर 71.5 रुपये, मुंबई में 72.46 से बढ़कर 75.27 रुपये और चेन्नई में 65.58 से बढ़कर 68.41 रुपये हो गई है। दिल्ली में प्रति लीटर डीजल की कीमत 54.57 रुपये से बढ़कर 56.68 रुपये हो गई है।

अब विपक्ष की तीखी प्रतिक्रियाएं

पेट्रोल और डीज़ल के दाम में बढोतरी के बाद विपक्षी नेताओं समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्विटर पर लिखा, ” बीजेपी सरकार ने अप्रैल 2014 में प्रति लीटर पेट्रोल पर टैक्स 9.48 रुपये से बढ़ाकर 21.48 रुपये कर दिया। कच्चे तेल की कीमत बढ़ने पर अब कोई राहत नहीं। ”

Related Articles

Back to top button