बड़ी खबर : गोरखपुर में भाजपा को हराने वाले प्रवीण निषाद ने थामा ‘कमल’
मायावती और अखिलेश तगड़ा झटका
गोरखपुर : सपा और बसपा गठबंधन को झटका देते हुए बीजेपी ने गुरुवार को निषाद पार्टी को एनडीए में शामिल कराया. यूपी बीजेपी प्रभारी जेपी नड्डा और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की मौजूदगी में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय सिंह एनडीए के हिस्सा बन गए. वहीं उनके बेटे और गोरखपुर से मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. गौरतलब है कि गोरखपुर उपचुनाव में प्रवीण निषाद ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इस बार भी निषाद पार्टी अखिलेश यादव के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ना चाहती थी. इसके लिए बकायदा लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की भी की गई थी. उस समय कहा जा रहा था कि निषाद पार्टी के लिए गठबंधन दो सीट दे सकती है. लेकिन मुलाकात के दो दिन बाद ही पाला बदलते हुए पार्टी ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर दिया. एनडीए में शामिल होने के बाद संजय निषाद ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल से दलितों, पिछड़ों और शोषितों का ध्यान नहीं दिया गया. अब पीएम मोदी गांव में विकास कर रहे हैं. एक बार फिर नरेंद्र मोदी को मजबूत करने के लिए वे एनडीए में शामिल हुए हैं. हालांकि संजय निषाद ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण नहीं की. इस मौके पर बोलते हुए यूपी बीजेपी प्रभारी जेपी नड्डा ने कहा कि आज हर रोज कोई न कोई बीजेपी ज्वाइन कर रहा है. यह दिखाता है कि किस तरह की मोदी लहर चल रही है. आज लखनऊ में भी ज्वाइनिंग हो रही है.