फीचर्डराष्ट्रीय

बड़ी खबर: पीएम मोदी की मां की तबियत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

img_20161127020119

नईदिल्ली: हमारे प्रधानमंत्री कि माँ कि कल अचानक तबियत बिगडी गई जिसके बाद उनको हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। अब उनकी तबियत में सुधार बताया जा रहा है।

मोदी जी कि माँ ने खुद 108 पर कॉल करके एम्ब्युलन्स बुलाई और सिविल हॉस्पिटल में जनरल वॉर्ड में आम मरीजों के बीच भर्ती हुई। और उन्होंने VIP ट्रीटमेन्ट लेने से साफ
इन्कार कर दिया। ऐसा दावा एक सोशल मीडिया की पोस्ट में किया गया है। 
Image result for मोदी की मां
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोट बंदी का समर्थन उनकी मां हीरा बा ने भी किया। उस वक्त लोगों का ध्‍यान उनकी ओर खिंच गया जब वे नोट बदलवाने बैंक पहुंची। एक आम आदमी की तरह हीरा बा गांधीनगर के रायसेन इलाके में स्थित ओरिएंटल बैंक पहुंची. उनके साथ पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज भी थे।
]
 बताया जा रहा है कि इस बैंक में हीरा बा का कोई अकाउंट नहीं है। बैंक पहुंचकर हीरा बा ने पहले फार्म भरा फिर उसपर अंगुठा लगाया। हीरा बा 500 के नौ नोट लेकर बैंक पहुंचीं थीं। बैंक के कर्मचारी ने उनके हाथ से पैसे लिए और हीरा बा को 10-10 की दो गड्डियां दी, दो हजार का एक नया नोट और 500 का एक नया नोट दिया।
Image result for मोदी की मां
 
 

Related Articles

Back to top button