टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

बड़ी खबर : पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम और बेटे कार्ति को सीबीआई की विशेष अदालत ने दी जमानत

नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को एयरसेल मैक्सिस मामले में अग्रिम जमानत मिल गई है। प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई दोनों ही इस मामले की जांच कर रही हैं, लेकिन सीबीआई की विशेष अदालत ने कांग्रेस नेता और उनके बेटे कार्ति को अग्रिम जमानत दे दी है। विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने चिंदबरम तथा उनके बेटे को राहत दे दी और उन्हें मामलों की जांच में शामिल होने का निर्देश दिया।

अदालत ने कहा कि गिरफ्तारी की सूरत में उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर रिहा किया जाए। आरोपियों को जांच में शामिल होने का निर्देश दिया जाता है। फिलहाल पी चिदंबरम सीबीआई की हिरासत में हैं और आज सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत देने से मना कर दिया है, जिसके बाद ईडी उनकी गिरफ्तारी की मांग कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ एयरसेल मैक्सिस मामले ईडी और सीबीआई दोनों ही मामलों से चिदंबरम को राहत मिल गई है।

Related Articles

Back to top button