बाराबंकी, कुशीनगर, रामपुर, इटावा, बलिया, आगरा, फतेहपुर सिकरी, मिश्रिख, कानपुर, शाहजहांपुर, संभल और हरदोई के मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया है।
लखनऊ : टिकट कटने से नाराज हरदोई से बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। अब वह साइकिल की सवारी करेंगे। सपा के कद्दावर नेता आजम खान के साथ अंशुल वर्मा अखिलेश यादव से मिलने समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित ऑफिस पहुंचे और समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। कहा जा रहा है कि वे गठबंधन की तरफ से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि बीजेपी से टिकट कटने से नाराज अंशुल वर्मा ने आज प्रदेश कार्यालय के बाहर तैनात चौकीदार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। अंशुल वर्मा का कहना था कि विकास किया है, विकास ही करेंगे, अंशुल थे अंशुल ही रहेंगे, चौकीदार नहीं बनेंगे, अगर विकास ही मानक था तो मैंने क्षेत्र में 24 हजार करोड़ का विकास कार्य लेकर पहुंचा। सदन में भी मेरी उपस्थिति 95 फ़ीसदी थी। मेरा दोष यही था कि मैंने अपने समाज के लिए सिर उठाया। आज बीजेपी का कोई पदाधिकारी मुझसे मिलने के लिए तैयार नहीं है। गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार हरदोई से जयप्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाया है। मालूम हो कि बीजेपी ने अब तक जारी उत्तर प्रदेश की 61 प्रत्याशियों की सूची में 12 मौजूदा सांसदों के टिकट को काट दिया है।