टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

बड़ी खबर : सपा के स्टार प्रचारकों में मुलायम सिंह का नाम नहीं

एक नजर : आज की मुख्य राजनीतिक खबरें

लखनऊ : सपा ने रविवार को अपने स्टार कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी।अखिलेश यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, आजम खान को रामपुर का टिकट दिया गया है। सपा ने राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां, जया बच्चन, डिम्पल यादव, राजेंद्र चौधरी, राम गोविंद चौधरी, अहमद हसन, जावेद अली खां, विश्वम्भर प्रसाद निषाद, सुरेंद्र नागर, तेज प्रताप यादव, नरेश उत्तम पटेल, मौलाना यासीन अली उस्मानी, मनोज पारस, महबूब अली और शाहिद मंजूर को भी लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है।


– लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज चुनावी अभियान का आगाज करने जा रही है। इसकी शुरुआत विजय संकल्प सभाओं के साथ होगी। 24 और 26 मार्च को बीजेपी देश में 500 स्थानों पर विजय संकल्प सभा करेगी। ये सभाएं देश की करीब 480 लोकसभा सीटों पर आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, अमित शाह आज आगरा दौरे पर हैं। वह आगरा कॉलेज मैदान में चुनावी सभा करेंगे। इस दौरान रेलमंत्री पीयूष गोयल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
– कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी रविवार को कानपुर में रोड शो करने जा रही हैं, यहां से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीप्रकाश जायसवाल के समर्थन में वह लगभग 32 किलोमीटर का रोड शो करेंगी। वहीं, बिहार के पटना साहिब से सांसद और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आज बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामेंगे।

Related Articles

Back to top button