10 दिन तक किसी से भी बात नही करेंगी कंगना, वजह हैरान कर देने वाली

कंगना रनौत जहां एक तरफ मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के कलेक्शन से खुश हैं वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलेब्स से भड़की हुई भी हैं। कंगना ने हाल ही में ‘मणिकर्णिका’ की सक्सेस पार्टी आयोजित की, इस मौके पर जश्न दोहरा था, एक फिल्म की सफलता का तो दूसरा कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी का।
पिछले 3 महीने से लगातार किसी न किसी विवाद में रहने वाली कंगना ने अब फैसला किया है कि वह 10 दिनों तक मौन रहने वाली हैं। जीहां कंगना आने वाली 23 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन मनाएंगी। ऐसे में उन्होंने मौन धारण कर खुद को जन्मदिन का नायब तोहफा देने का प्लान बनाया है।
कंगना ने ही इसका खुलासा भी किया है। उन्होंने बताया है कि वह कोयंबटूर में स्पेशल मेडिटेशन के लिए जा रही हैं। उन्होंने कहा- मैं जो प्रोग्राम मैं अटेंड करने जा रही हूं बहुत एडवांस है। मैं लंबे वक्त से इसे करने की प्लानिंग कर रही थी लेकिन इस बार मेरे बर्थडे के ठीक पहले इसे करना फाइनल हुआ है। कंगना ने कहा मौन रहना एक बड़ा कमिटमेंट है, यही मेरा सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट होगा।
कंगना ने बताया- मैं काफी लंबे समय से योगा कर रही हूं लेकिन जो रिट्रीट प्रोग्राम मैं अब अटेंड करने जा रही हूं इसके लिए 6 महीने की तैयारी चाहिए होती है, जिससे आप सही प्रोग्राम के दौरान जरूरी योगा पॉश्चर कर सकें।