व्यापार

बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 39 हजार के पार…

मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ खुला है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 65.15 अंकों की बढ़त के साथ 38,961.86 पर खुला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 8.3 अंकों की बढ़त के साथ 11,596.35 पर खुला है।

आज सुबह दस बजे तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 141.21 अंकों की बढ़त के साथ 39,037.92 पर कारोबार कर रहा था। इसी समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 43.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,631.95 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 में से 13 कंपनियां लाल निशान पर दिख रही हैं और 37 कंपनियां हरे निशान पर दिख रही हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखी है, वो वेदांता लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और टाटा स्टील हैं। वहीं जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है, उनमें टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज लिमिटेड, विपरो, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, बजाज-एयूटी और एचसीएल टेक्नोलॉजीस लिमिटेड हैं।

अगर भारतीय रुपये की बात करें तो यह तीन पैसे टूटकर एक डॉलर के मुकाबले 68.56 रुपये पर खुला है। जबकि सोमवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 68.53 रुपये पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button