बदतमीज किस्म का आदमी है कर्नाटक का CM: योगी आदित्यनाथ
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
गोरखपुर: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा टीपू सुल्तान की जयंती मनाने पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा है। सरकार द्वारा टीपू सुल्तान की जयंती का विरोध करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस सरकार का यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस भारत के महापुरुषों को अपमानित कर रही है। कभी वह औरंगजेब का स्मारक बनाने की शरारतपूर्ण चेष्टा महाराष्ट्र के अंदर करती है और अब उसने कर्नाटक के अंदर टीपू सुल्तान का महोत्सव मनाने के नाम पर समाज को बांटने का कार्य किया है। कर्नाटक का सीएम (सिद्धारमैया) बदतमीज किस्म का आदमी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘सांप्रदायिक आधार पर समाज को बांटने की कुत्सित चाल की हम निंदा करते हैं। टीपू सुल्तान एक बर्बर, धर्मांध और मजहबी कट्टरपंथी शासक था। मुझे लगता है कि अपने को सेकुलर सरकार कहने वाली किसी सरकार को इस प्रकार का उत्सव समाज को चिढ़ाने वाला हो, वह शोभा नहीं देता है। हम कर्नाटक सरकार की इस निर्णय की निंदा करते हैं।’
गौरतलब है कि बीते 10 नवंबर को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने टीपू सुलतान जयंती का आयोजन किया था। इसके विरोध में वीएचपी के प्रदर्शन के दौरान कूर्ग में संगठन के जि़ला सचिव कुटप्प की मौत हो गई। बाद में गोलियों से घायल एक मुस्लिम युवक ने गुरुवार को मैसूर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। यानी अबतक टीपू सुल्तान विवाद की वजह से तीन लोगों की जानें गई हैं और मंगलुरू और कुर्ग में सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है।