अन्तर्राष्ट्रीय

बदनाम पाक बोला- हम सिर्फ इज्जत के भूखे हैं, नहीं चाहिए अमेरिका से मदद

पाकिस्तान अमेरिका के साथ सैन्य मदद में की गई कटौती पर बातचीत नहीं कर रहा है। शनिवार को अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत एजाज अहमद चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी साझा की।बदनाम पाक बोला- हम सिर्फ इज्जत के भूखे हैं, नहीं चाहिए अमेरिका से मदद

उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान की तरफ से इस मुद्दे पर हमने ट्रंप प्रशासन से कोई बातचीत नहीं की है। सच तो यह है कि हमें अमेरिका से मदद की जरूरत नहीं है। हमें सिर्फ सम्मान और गरिमा चाहिए। हालांकि हमसे जो मदद छीनी गई है हम इसे स्वीकार करते हैं, लेकिन हम आतंकवाद के खात्मे पर दिन रात काम कर रहे हैं।’

अहमद चौधरी ने आगे कहा ‘पाकिस्तान आतंकवाद के खात्मे पर प्रतिबद्ध है जिसके लिए हमारा निरंतर प्रयास जारी है। अब यह अमेरिकी सरकार पर निर्भर करता है कि वह इस मुद्दे पर क्या निर्णय लेते हैं।’

बता दें कि जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय मदद पर लगाम लगाने का ऐलान किया था। जिसके बाद इसके अगले ही दिन अमेरिका से पाकिस्तान को मिलने वाली 1,624 करोड़ रुपये की सैन्य सहायता पर भी रोक लगा दी गई। 

ट्रंप ने कहा था कि मोटी रकम लेकर पाकिस्तान ने सिर्फ अमेरिका को अबतक सिर्फ धोखे के अलावा और कुछ नहीं दिया है इसलिए पाक को दी जाने वाली सैन्य मदद पर रोक लगाई जाती है।

Related Articles

Back to top button